वरिष्ठ भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल से की मुलाकात

वरिष्ठ भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल से की मुलाकात

केएमबी मोहम्मद अफसर

लखनऊ। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान संगठन मंत्री ने हिना किन्नर द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उसका निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। विदित रहे कि भाजपा नेत्री हिना किन्नर सदैव गरीबों एवं मजदूरों की आवाज को उठाती रहती हैं और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करती रहती हैं। समाज के दबे कुचले एवं जरूरतमंद लोगों के हित के लिए सदैव संघर्षरत रहती हैं। बातचीत के दौरान हिना किन्नर ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के जीवन स्तर के उत्थान के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार के साथ हम सभी का दायित्व है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال