नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं, चार के शव बरामद

नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं, चार के शव बरामद

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। जयसिंहपुर के पेमापुर में आज बड़ी घटना हो गई। गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गईं। ग्रामीणों ने चार के शव निकाल लिए जबकि एक लापता है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी है। उक्त गांव के बगल से कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाते समय पांच बच्चियां गहरे पानी मे जाने की वजह से डूब गईं। साथ गईं अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।कई लोग ड्रेन में उतरे। आशमीन (15)वर्ष, आशिया (15)वर्ष, नन्दिनी (14)वर्ष, अनजान (13)वर्ष का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खुशी (13)वर्ष की तलाश जारी है। मौके पर एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। इन्होंने बताया की बच्चियां नट बिरादरी की हैं। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال