2

पैग़ंबर, ए, इस्लाम की यौमे पैदाइश पर नगर में निकाला गया जुलूस, ए, मोहम्मदी

पैग़ंबर, ए, इस्लाम की यौमे पैदाइश पर नगर में निकाला गया जुलूस, ए, मोहम्मदी

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। पैग़ंबर मोहम्मद ने हमको अमन-चैन और इंसानियत और अपने मुल्क से मोहब्बत का पैगाम दिया और उसी पैगाम पर चलते हुए सुल्तानपुर में जुलूसए दावते इस्लामी मनाया गया। पैग़ंबर ए इस्लाम की यौमे पैदाइश पर दावते इस्लामी की जानिब से सुबह बहारा का जुलूस चौक जामा मस्जिद से होकर गंदा नाला डाकखाना चौराहा नॉरमल चौराहा राहुल चौराहा बाद मंडी अन्नू चौराहा होते हुए सूरत टॉकीज तिराहा खैराबाद दरियापुर होते हुए जमाल गेट ले जाया गया जिसमें सहरे काजी मौलाना लतीफ की अगुवाई में मनाया गया। इसमें शहर के ओलमा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार की आमद मरहबा नारों से गूंजता रहा अकीदत मंदो ने जुलूस में नात, ए, पाक पढ़ी गई हर चौराहे पर लंगरे आम का इंतजाम किया गया। इसमें पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैग़ंबरे इस्लाम की यौमे पैदाइश बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6