2

रूपांकन विधा में रंगोली पोस्टर मूर्तिकला कार्टूनिग प्रतियोगिता का आयोजन

रूपांकन विधा में रंगोली पोस्टर मूर्तिकला कार्टूनिग प्रतियोगिता का आयोजन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ।शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में प्राचार्य डॉ.आरपी यादव आइक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी युवा उत्सव प्रभारी डॉ.साक्षी सहारे एवं रूपांकन विधा की संयोजक डॉ. मनीता कौर की उपस्थिति में युवा उत्सव के द्वितीय दिवस पर रूपांकन विधा के अंतर्गत रंगोली चित्रकला पोस्टर मूर्तिकला कार्टूनिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय निशा इरपची नीलम परानियां तथा शिवानी कार्टूनिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय कृष्णकांत मरावी सुषमा मिनोटे तथा सत्य पुणे उईके पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत आदर्श वर्मा विशाल कुमरे प्रिया डीगरसे स्पॉट पेंटिंग के अंतर्गत संध्या मनमोड़े,प्रीति वटी,अभिषेक नोरे क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय अश्विनी गजानन कृष्णकांत मरावी ने प्राप्त किया उक्त प्रतियोगिताओं के संचालन में डॉ. विवेक तिवारी डॉ.फरहत मंसूरी डॉ.रामप्रकाश डहेरिया डॉ.मनीषा आमटे डॉ. अनिल अहिरवार डॉ.एसपी साकेत कुमारी शिवानी सोनी श्री अजीत सिंह गौतम डॉ कविता चहल तथा डॉक्टर नवीन चौरसिया का विशेष योगदान रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6