2

एक सप्ताह के बाद भी बरवारीपुर चोरी प्रकरण में पुलिस पस्त तो चोर मस्त

एक सप्ताह के बाद भी बरवारीपुर चोरी प्रकरण में पुलिस पस्त तो चोर मस्त

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। कादीपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का समय से खुलासा न होने के कारण अपराधियों के मनोबल बुलंद है तो वही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भय न होने के कारण अपराधी अपराध कर बेखौफ चले जाते हैं और पीड़ित थाने व कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते लगाते थक जाता है। मामला थाना क्षेत्र के बरवारीपुर का जहां चोरी की घटना के लगभग 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कादीपुर थाना क्षेत्र के बरवारीपुर गांव में बीते 22 अक्टूबर की रात को बेखौफ चोरों ने मौके का फायदा उठा बरवारीपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह के घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।अरविंद कुमार सिंह उनके घर के उस रात सभी लोग बाहर थे। घर पर उनकी पत्नी जो चलने फिरने में असहाय है व उनकी पुत्रवधू घर में अकेली सो रही थी। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखें सोने व चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग बीस लाख है तथा अलमारी में रखे बीस हजार नगदी उड़ा ले गए। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना कादीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लेकिन अभी तक चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कादीपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब दिया कि जांच चल रही है, कादीपुर पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम भी चोरी की घटना की पर्दाफाश के लिए लगी हुई है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6