आबकारी निरीक्षक की छापेमारी में अवैध शराब व्यवसायियों में मचा हड़कंप

आबकारी निरीक्षक की छापेमारी में अवैध शराब व्यवसायियों में मचा हड़कंप

केएमबी अजय कुमार पाल
सुल्तानपुर। शासन के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा जयसिंहपुर में  छापेमारी व चेकिंग की गई। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी निरीक्षक द्वारा की की जा रही छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।विदित रहे कि आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर द्वारा चल रहे दैनिक अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में  आबकारी निरीक्षक जयसिहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध, जयसिंहपुर में  कई गांवों में जगह जगह आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश में 45 ली अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व तीन अभियोग पंजीकृत किया गया। 250 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। दुकानों की चेकिंग की गई जहां वार कोड, क्यूं आर कोड सहित सभी माल सही पाया गया। ढाबा संचालकों को किसी अवैध मादक गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया। किसी संदिग्ध वाहनों की तत्काल सूचना आबकारी विभाग को देने को कहा गया जिसको गोपनीय रखा जायेगा। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि लाइसेंसी शराब एवं अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर छापेमारी लगातार जारी रहेगी। विधि विरुद्ध पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال