2

सफर करते हुई बस यात्री की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा

सफर करते हुई बस यात्री की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा

केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। आज शनिवार की दोपहर २बजे सुलतानपुर से आजमगढ़ जा रही उ०प्र० परिवहन निगम की बस पर सफर कर रहे सुनील नामक ब्यक्ति की मृत्यु हो गई। लोगों ने अंदेशा जताया मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। सुल्तानपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस गोशाईंगंज थाना अनतर्गत सैफुल्लागंज पहुची थी कि व्यक्ति की तबीयत खराब होने की जानकारी होते ही चालक ने बस को खड़ी कर दिया और इसकी सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस के द्वारा व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। व्यक्ति के पास से मिले परिचयपत्र के मुताबिक मृतक व्यक्ति फूलपुर, आजमगढ़ का निवासी है। लोगों के कथनानुसार हार्ट अटैक मौत का कारण बना।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6