विकास नगर में सीवर लाइन लीकेज होने से सड़क लगभग 25 फिट धंसी, पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही आई सामने

विकास नगर में सीवर लाइन लीकेज होने से सड़क लगभग 25 फिट धंसी, पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही आई सामने

केएमबी संवाददाता

लखनऊ। सीवर लाइन के लीकेज होने से विकास नगर में सड़क धंसने का मामला सामने आने से राहगीरों में खलबली मच गई। सड़क धंसने के मामले में लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सही से रोड न बनाने के चलते सड़क धंस गई। सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने से फिलहाल बच गया। सड़क की रिपेयरिंग में इंजीनियर लगाए गए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर तमाम दावे करती नजर आती है, तो वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक विकास नगर में गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो गई। ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है। यहां सोमवार की सुबह नौ बजे सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया।गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सड़क के धंसने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बैरिकेडिंग लगा दिया गया।जहां सड़क धंसी है, वहां आवागमन रोक दिया गया है। दरअसल ये घटना पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क पर 15 फीट ऊंची शंकर जी की मूर्ति के पास की है। जहां सड़क अचानक करीब 25 फीट नीचे धंस गई।अचानक सड़क धंसने की घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। साथ ही सरकार के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।लोग अपने-अपने अंदाज में सरकार पर तंज कर रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال