विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

कालेज परिसर में लगा है कैमरा, फिर भी बाइक से गायब हो गया छात्र का हेलमेट

कालेज परिसर में लगा है कैमरा, फिर भी बाइक से गायब हो गया छात्र का हेलमेट

केएमबी गणेश तिवारी

सुलतानपुर। कादीपुर तहसील के अखंड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा निवासी छात्र व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी सोमवार को एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर का पेपर देने संत तुलसीदास दास पी जी कालेज कादीपुर में गए थे वह अपने मोटर साइकिल प्लेटिना में अपना हेलमेट लगा कर पेपर देने परीक्षा हॉल में चले गए परीक्षा सुबह 9 बजे से स्टार्ट हुई और 12 बजे खत्म हुई परीक्षा देकर जब छात्र वापस अपने मोटर साइकिल के पास आए तो देख रहे हैं उनकी बाइक से उनका हेलमेट गायब था जबकि वहीं पास में कैंपस में कैमरा भी लगा है कालेज का जब पीड़ित छात्र अपनी समस्या लेकर  कालेज के प्रधानाचार्य के पास गए तो प्रधानाचार्य ने कहा कि सी सी टीवी चेक कराने के लिए टेक्नीशियन को बुलाना पड़ेगा यह कहते हुए उन्होंने मौजूद शिक्षक को बोला कि मामला क्या है देख लीजिए जबकि प्राचार्य की कुर्सी के बगल लगी एल ई डी टीवी में कैमरे का लाइव चल रहा था मौजूद शिक्षक ने भी किसी अन्य शिक्षक का नाम लेते हुए पल्ला झाड़ लिया और चले गए जब छात्र अन्य शिक्षक के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो कार्यालय के सामने बैठे अन्य शिक्षक ने पीड़ित छात्र से बत्तमीजी से बात करते हुए कहा कि कैसे गाड़ी पर कैसे अंदर आ गए और कैसे हम ये मान लें कि हेलमेट लेकर आए थे यह कहते हुए क्षिक्षकों ने पल्ला झाड़ दिया और यह कहते हुए बाहर जाने को कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता इस सभी के बाद पीड़ित छात्र व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कालेज प्रशाशन पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कालेज में सी सी टीवी कैमरा लगा है तो पहले उसका रिकार्ड चेक किया गया होता तब आरोप लगाया गया होता कि पीड़ित हेलमेट लेकर नहीं आया है,प्राचार्य ने पीड़ित की बातों का ध्यान नहीं दिया,शिक्षकों द्वारा पीड़ित से बत्तमीजी से बात किया गया,अगर छात्र हेलमेट लेकर जाता है तो वह उसको अपने बाइक पर न रखे तो कहां रखे तो कालेज द्वारा अलग से कोई व्यस्था भी तो नहीं,कालेज प्रशाशन द्वारा अलग से पार्किंग की व्यवस्था करके सुरक्षा गार्ड किया गया होता तो यह समस्या न आती, पीड़ित की समस्या सुनने के बजाय कालेज प्रशाशन द्वारा परेशान किया गया,कालेज प्रशाशन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही,कालेज प्रशाशन द्वारा सुरक्षा गार्ड की व्यस्था क्यों नहीं की जा रही, पीड़ित छात्र व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि कालेज में ही छात्रों को परेशान किया जाएगा और सही मार्गदर्शन नहीं दिया जाएगा तो छात्र कहां जाएगा सीखने उन्होंने कहा कि कालेज प्रशाशन जल्द ही हमारे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال