नहर के पुल से पानी निकलने की जगह बालू से पटे होने के कारण क्षेत्र में बनी रहती है कटाव की समस्या
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज पर स्थित जिले की प्रतापगंज बाजार में नहर का पुल बालू से पटा होने के कारण पानी नहीं बह पा रहा है। बताते चलें मामला अयोध्या प्रयागराज रोड पर स्थित प्रतापगंज बाजार का है जहां से नेहरू गुजर रही है और पुल के नीचे पानी निकलने के लिए 3 छोर बनाए गए हैं जिसमें दो छोर खाली है और एक छोर बालू से जाम हुआ है लेकिन शासन प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाई पड़ रही है। बालू पटे होने के कारण पानी न निकल पाने से आसपास के क्षेत्र में कटाव की समस्या बनी रहती है। जब नहर में पानी आ जाता है तो पानी न निकलने से रामनगर बनकट और लखनपुर में नहर का कटाव हो जाता है जिससे लोग परेशान होते हैं और अंत में नहर में पानी को बंद कराकर कटान को बांधा जाता है तब जाकर गांव वालों का आना जाना और रहन-सहन संभल पाता है। अब ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है क्या शासन-प्रशासन की नजर बालू से पटे प्रतापगंज नहर पर नही पड़ती है। अंत में यही होता है जब नहर कट जाता है तो जिले के आला अधिकारी पहुंचते हैं और गांव वालों को समझाते हैं अबकी बार नहर की सफाई हो जाएगी और पानी का कटाव नहीं होगा।
Tags
विविध समाचार