विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

विश्व एड्स दिवस "1 दिसंबर" को समानता थीम के साथ शासकीय महाविद्यालय कुरई में गया मनाया

विश्व एड्स दिवस "1 दिसंबर" को समानता थीम के साथ शासकीय महाविद्यालय कुरई में गया मनाया

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आज 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस समानता थीम के साथ मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य वर्तमान युग की बड़ी स्वास्थ्य समस्या में से एड्स बीमारी के प्रति समाज में जागरुकता फैलाना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने बैनर,पोस्टर,तख्ती लेकर जागरूकता के नारे लगाए जैसे, एड्स का ज्ञान,बचाए जान। रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एके बोरकर,महाविद्यालय प्राचार्य प्रो बीएस बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई से डॉ रश्मि दुबे सीएचसी कुरई, बीई प्रमिला साहू, काउंसलर आईसीटीसी संगीता मर्सकोले, लैब टेक्निकल शशिकांत परते, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर नितिन करिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्टॉफ के सदस्यों व विद्यार्थियों को रेड रिबन लगाया। तदोपरांत सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से दोतरफा संवाद करते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना हैं। एड्स एचआईवी के संक्रमण की वजह से होने वाला एक संक्रामक यौन रोग हैं। एचआईवी वायरस द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट होने के पश्चात प्रकट होने वाले लक्षणों व चिन्हों का समूह एड्स कहलाता हैं। सभी वक्ताओं ने एड्स के कारण,बचाव व उपचार भी बताए। इस दौरान महाविद्यालय में तीजेश्वरी पारधी के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई। पोस्टर के माध्यम से विधार्थियों ने एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने का संदेश दिया। रैली को सफल बनाने में प्रो. सोनिक, प्रो. मेरावी, डॉ कंचनबाला डावर, तीजेश्वरी पारधी,अलका नागले, अवनी शर्मा, डॉ रविन्द्र अहिरवाल का योगदान रहा। विधार्थियों में शिफा अंजुम, रेहाना खान,अभिषेक नागवंशी, राजकली भलावी, किम्मी पराते, शिवम शिव इत्यादि ने रैली के दौरान जागरूकता नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने किया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال