सकल जैन समाज ने तीर्थ स्थल शिखरजी की पवित्रता बनाए रखने के लिए निकाली मौन रैली
सिवनी। नगर के हृदय स्थल शुक्रवारी से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सकल जैन समाज ने मौन रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा तीर्थ स्थल शिखरजी की पवित्रता भंग न हो इसलिए सकल जैन समाज द्वारा घोर विरोध, जन आंदोलन मौन रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया। रैली का नेतृत्व सकल जैन समाज के सुदर्शन बाझल, सुजीत जैन पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, नरेश दिवाकर पूर्व विधायक भाजपा अतुल मालू कांग्रेस नेता, संजय मालू, सुबोध बाझल, नरेंद्र कुमार जैन, अभिषेक मालू नीरज जैन, आशू जैन, विपनेश जैन एवं सैकड़ो सकल जैन समाज के महिलाओं पुरुषों के साथ मौन रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दी गई।