2

केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ने जरूरतमंदों के लिए भेजवाया कंबल व सब्जी बीज किट

केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ने जरूरतमंदों के लिए भेजवाया कंबल व सब्जी बीज किट

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए दस हजार कंबल व दस हजार सब्जी बीज किट भेजवाया। सब्जी बीज किट व कंबल वितरण का शुभारंभ 14 दिसंबर को मुख्य अतिथि जूबिन इरानी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र में दस हजार परिवारों को सब्जी बीज किट व दस हजार जरूरतमंदों को कंबल का वितरण 14 दिसंबर से शुरू होगा। वितरण की शुरूआत जूबिन इरानी द्वारा किया जाएगा। जुबिन ईरानी बुधवार सुबह पौने दस बजे विमान से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से तिलोई विधान सभा क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक के टेढई में आयोजित कंबल व सब्जी बीज किट वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन टेढ़ई के बाद जगदीशपुर के थौरी, गौरीगंज के सेम्भुई, अमेठी के हीरशाह के वितरण कार्यक्रम  में भी  जूबिन इरानी जी शामिल होंगे। इसके साथ ही वह गौरीगंज में निर्माणाधीन आवास को भी देखेंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6