निकाय चुनाव में प्रत्याशी तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका एवं नगर पंचायत के 72 वार्डों मेंभारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई।नगर पालिका व नगर पंचायतों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वार्ड प्रभारी एवं वार्ड संयोजकों से 72 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों के बारे में जानकारी ली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सुल्तानपुर नगर पालिका के प्रभारी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा निकाय चुनाव को पार्टी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के सेमीफाइनल के रूप में लड़ेगी। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं की मेहनत व ताकत के बल पर एक बार फिर नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम सबको कमल का लक्ष्य लेकर हर वार्ड में जीत सुनिश्चित करनी होगी। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सुल्तानपुर की सह प्रभारी रेनू पांडे,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, करूणा शंकर द्विवेदी, जिला चुनाव संयोजक घनश्याम चौहान, सुल्तानपुर नगर पालिका संयोजक आनंद द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, ब्रजकिशोर, प्रीति प्रकाश सुनील वर्मा, विवेक सिंह, जगदीश चौरसिया, मनोज मौर्या, बबिता तिवारी ,राजेश सिंह, डॉ अनुराग पांडे, प्रदीप शुक्ला, मनोज मौर्य, राजित राम, अनिल बरनवाल रजनीश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, प्रदीप बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'