किसान समस्याओं को लेकर भाकियू की बैठक हुई आयोजित
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन ,अराजनैतिक,संगठन के ब्लॉक,अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा की अध्यक्षता में विकासखंड दोस्तपुर प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें खाद,बीज,बिजली पानी पुलिसिया उत्पीड़न राजस्व विभाग से संबंधित तमाम समस्याएं धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान खरीदारी का ना होना पंचायत में प्रमुख रूप से छाया रहा। पंचायत में जनपद के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह रामनरेश तहसील अध्यक्ष, कादीपुर, राम प्रसाद बिंद जिला उपाध्यक्ष, दिलीप बर्मा तहसील सचिव कादीपुर,जगराम तहसील महासचिव कादीपुर,वीरेंद्र सिंह जिला सचिव कर्मराज द्विवेदी, जिला महासचिव,के साथ भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी महिलाओं की संख्या पंचायत में मौजूद रहे। पंचायत में तहसीलदार कादीपुर, बृजेश कुमार सिंह व संबंधित विभाग के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचकर किसान समस्याओं का त्वरित निदान कराए जाने का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से कहा गया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यथाशीघ्र बड़ा आंदोलन संगठन छेड़ने पर बात होगा।
Tags
विविध समाचार