शोक सभा आयोजित कर काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने दी पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि

शोक सभा आयोजित कर काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने दी पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के निधन पर काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के सदस्यों एवं व्यापारियों ने चौक घंटाघर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वैसे तो समूचा देश इस समय शोक में डूबा हुआ है, किन्तु एक मां को खोने का गम एक बेटे से ज्यादा कोई नही समझ सकता है, लेकिन ये एक ऐसी मां थी जिनके जाने का गम देश के हर बच्चे को है। हमारा समूचा देश ऐसी मां को नमन करता है, जिन्होने देश को एक ऐसा नायाब पारस दिया है, जो भारत को पहले की तरह ही सोने की चिडिया बनाने का जुनून लेकर देश की सेवा में निरंतर जुटा है। नगर अध्यक्ष रवि सोनी ने कहा काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच इस महान मां को नमन करता है, एंव ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस मौके पर काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री, नगर वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष राजेश महेश्वरी, नगर महामंत्री हरिशंकर गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अशोक दिव्या, नगर उपाध्यक्ष वरूण अग्रहरि, नगर सचिव मनोज जैन, चंद्र देव मिश्रा, मानिक लाल, बबलू जायसवाल, महिला प्रभारी सविता श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया आदि सम्मानित व्यापारीगण, पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال