कादीपुर के संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुआ स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल एजूकेशन (डिजी शक्ति) के तहत संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से सम्बंधित बीए तृतीय वर्ष के 548 एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से पंजीकृत 34 छात्र छात्राओं को जिला पर्यवेक्षक ओंकारनाथ मिश्रा एवं मुख्य अतिथि प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी एवं प्राचार्य प्रो आर एन सिंह की उपस्थिति में स्मार्टफोन व टैबलेट के वितरण के अवसर पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनानुसार डिजी शक्ति के तहत नि: शुल्क स्मार्टफोन टैबलेट से युवाओं के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण उपादेयता को सिद्ध कर रही है। स्मार्टफोन टैबलेट से आज युवाओं में सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न तकनीकी जानकारी से छात्र छात्राएं अपने को सदैव अपडेट रखने में सक्षम हो रहे हैं। प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि आधुनिक युग के डिजिटल एजूकेशन के दौर में आवश्यकता इस बात की है कि युवा पीढ़ी समय के अनुरूप स्वयं को सक्षम बनाये, जिसके तद्क्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन टैबलेट वितरण योजना नि:सन्देह प्रासंगिक हो रही है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से सम्बंधित बीए तृतीय वर्ष के 548 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण नोडल अधिकारी व पूर्व प्राचार्य प्रो जितेन्द्र कुमार तिवारी सहित डॉ समीर पाण्डेय, डॉ विजय तिवारी डॉ चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि के नेतृत्व में किया गया जबकि राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी प्रो शैलेन्द्र पाण्डेय सहित डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ राजित राम यादव एवं डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के द्वारा वितरित किया गया। राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए समन्वयक प्रो शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस केन्द्र पर उत्तर प्रदेश राजर्षी टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध वर्तमान में 103 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिसके सन्दर्भ में स्मार्टफोन टैबलेट वितरण में शामिल छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
Tags
शिक्षा समाचार