जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा क्षयरोगी संजू सोनकर को दिया गया पोषण किट

जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा क्षयरोगी संजू सोनकर को दिया गया पोषण किट

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। पूर्व में सीएमओ कार्यालय में तैनात पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर एवं वर्तमान में महाप्रबंधक एनएचएम पद पर लखनऊ में तैनात डॉ लक्ष्मण सिंह के द्वारा गोद लिए गए शहर के क्षयरोगी संजू सोनकर निवासी करौंदिया सुल्तानपुर को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आर.के. कनौजिया द्वारा लख़नऊ डॉ लक्ष्मण सिंह के द्बारा भेजे गये पोषण किट क्षयरोगी को दिया गया। इस मौके पर उनके सहयोगी डॉ प्रभात त्रिपाठी उप जिला क्षयरोग अधिकारी, पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, टीम लीडर सुरेंद्र मोहन शर्मा, अर्बन क्वार्डिनेटर विकास यादव आदि उपस्थिति रहे। पोषण किट पाकर संजू सोनकर क्षयरोगी ने डॉ लक्ष्मण सिंह का आभार प्रकट किया। डॉ लक्ष्मण सिंह द्बारा किट मिलने तक क्षयरोगी से लगातार बीडियो कालिंग के द्बारा बात की जाती रही और स्वास्थ्य लाभ की भी जानकारी ली जाती रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال