डीजी जेल ने रायबरेली जेल में सिपाहियों द्वारा सिपाही को मारे जाने के प्रकरण में पांच सिपाहियों को किया सस्पेंड
रायबरेली। डीजी जेल आनंद कुमार ने रायबरेली जेल में मारपीट का वायरल होते वीडियो के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जेल में एक सिपाही को 5 सिपाहियों द्वारा निर्ममता पूर्वक पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीजी जेल आनंद कुमार ने पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि जेल में अवैध सामग्री और बिक्री की खबरों के आम है। इस बीच एक सिपाही द्वारा विरोध करने पर सिपाहियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। रायबरेली जेल में विजय सिंह, राजीव शुक्ला शौरभ वर्मा, राम प्रवेश सिंह आदि सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली तथा कैंटीन में नाजायज सामान बेंचने में बाधा बने मुकेश दुबे नामक सिपाही की जबरदस्त पिटाई की गई।
expr:data-identifier='data:post.id'