एमएलसी एवं विधायक के आश्वासन के बाद आंदोलनरत प्रधानों ने समाप्त किया धरना

एमएलसी एवं विधायक के आश्वासन के बाद आंदोलनरत प्रधानों ने समाप्त किया धरना

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। ब्लाक मुख्यालय दुबेपुर पर वीडियो के खिलाफ चल रहा ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन विधायक एवं एमएलसी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। विदित रहे कि प्रधानों का धरना प्रदर्शन का विगत 2 दिनों से चल रहा था। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के मनाने के बाद भी प्रधानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया था। पूर्व मंत्री विनोद सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ आरके भारती के साथ दूबेपुर ब्लाक पहुंचे और पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे प्रधानों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, कटावां प्रधान रिंकू सिंह ने वार्ता की। प्रधानों ने आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी पर कमीशनखोरी के साथ-साथ प्रधानों की उपेक्षा करते हैं। विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसा दिए हैं, जिससे नाराज होकर ये सभी प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं विधायक विनोद सिंह ने बीडीओ संदीप सिंह और मनरेगा लेखाकर के खिलाफ अधिकारियों से कार्यवाही का आश्वासन दिलवाया। एमएलसी एवं विधायक के आश्वासन के बाद प्रधानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال