पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर में अमरनाथ तिवारी "झा साहब" स्मृति द्वार का हुआ उद्घाटन

पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर में अमरनाथ तिवारी "झा साहब" स्मृति द्वार का हुआ उद्घाटन

केएमबी रूकसार अहमद

वलीपुर सुल्तानपुर। पीपी इंटर कॉलेज वल्लीपुर में पंडित अमरनाथ तिवारी झा साहब स्मृति द्वार का उद्घाटन विधानसभा इसौली के पूर्व विधायक रहे चंद्र भद्र सिंह सोनू ने भारी भीड़ के बीच किया। स्मृति द्वार का उद्घाटन पीपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधक और अध्यापकों के साथ-साथ पूर्व अध्यापकों और सैकड़ों की संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। इसौली की शान कहे जाने वाले भद्र परिवार के दो भाई चंद्रभद्र सिंह और यशभद्र सिंह और उनके पिता पूर्व विधायक रहे स्व इंद्रभद्र सिंह का पी पी इंटर कॉलेज वलीपुर से पुराना नाता रहा है।  अमरनाथ तिवारी झा साहब की याद में स्मृति द्वार के उदघाटन में पहुंच कर पुरानी यादो को ताज़ा किया और झा सहाब को याद किया। इस मोके पर विद्यालय के छात्र छात्रों ने स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आज भी भद्र परिवार का इसोली विधानसभा में दब दबा है। लोगो के दिलो में आज भी भद्र परिवार से अटूट संबंध है। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में इसौली विधानसभा के लोग यशभद्र सिंह सोनू से मिलने पहुँचे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال