रैन बसेरा एवं संवेदनशील बूथ नगर पंचायत कोईरीपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

रैन बसेरा एवं संवेदनशील बूथ नगर पंचायत कोईरीपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को नगर निकाय चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर पंचायत कोईरीपुर में बने संवदेनशील बूथ व नगर पंचायत कोइरीपुर कैम्पस में संचालित रैन बसेरा का आकास्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देश दिये गए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन को सकुशल एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराये जाने के लिये आश्वस्त किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायत कोईरीपुर में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा, रजाई, प्रकाश, शौचालय सहित सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त पायी गयी। निरीक्षण के दौरान एक ही टीन शेड के नीचे अलग अलग महिला व पुरुष वार्ड बनाए गए है तथा अलाव जलाए के लिए सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लंभुआ वंदना पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال