गले की बीमारी से जूझ रहे मरीज़ का किया डा0 एएन तिवारी द्वारा किया गया सफल आपरेशन

गले की बीमारी से जूझ रहे मरीज़ का किया डा0 एएन तिवारी द्वारा किया गया सफल आपरेशन

केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य नारायण तिवारी के जिला अस्पताल में पदस्थ होने से जिला चिकित्सालय को एक नई उपलब्धि हासिल हो गई है। नाक कान एवं गले से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए अब मरीजों को बाहर उपचार कराने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है। अब नाक, कान एवं गले के रोगियों को उपचार हेतु चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसी क्रम में गले की बीमारी से गंभीर रूप से जूझ रहे मरीज का जिला चिकित्सालय में चिकित्सक आदित्य नरायन तिवारी द्वारा सफल ऑपरेशन बीते बुधवार को किया गया। ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा एवं मरीज की परिजनों ने मरीज के सफल ऑपरेशन पर डॉ तिवारी को दुआएं दी। मालूम हो कि डॉक्टर आदित्य नरायन जिला अस्पताल में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ हैं जो लंबे समय तक एम्स में सेवाएं देने के पश्चात जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में पुनः वापस आए हैं। डॉक्टर तिवारी द्वारा प्रत्येक बुधवार को नाक, कान एवं गला से संबंधित गंभीर बीमारियों का ऑपरेशन किया जाता है। डा0 तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि जो भी मरीज नाक, कान एवं गला के रोग से ग्रसित हैं वह जिला चिकित्सालय में आकर अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई सिफारिश की आवश्यकता नहीं है। डॉ आदित्य नरायन ने बताया कि किसी भी मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हें मानसिक संतुष्टि मिलती है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال