108वी इंडियन साइंस कांग्रेस में शामिल महाविद्यालय के प्राध्यापको ने प्रदान की किताबें
बिछुआ। राष्ट्रसंत तुकड़ोंजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर,महाराष्ट्र में 3-7 जनवरी 2023 में 108वी इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी.यादव की अनुमति से वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन कुमार वर्मा एवं सहायक अध्यापक डॉ.वैशाली गुप्ता तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थी विक्की पाटिल, राहुल कोचे एवम रामराज यादव सम्मिलित हुए। संगोष्ठी से मिली जानकारी व अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा साथ ही संगोष्ठी से विभिन्न विषयों की सार पुस्तक महाविद्यालय की केंद्रीय पुस्तकालय में प्रदान की जिसके द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान समय में हो रहे शोध के विषय में जानकारी मिलेगी। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी ने कहा विद्यार्थियों एवं शोध के बीच अंतराल को कम करने का सराहनीय प्रयास है।
Tags
शिक्षा समाचार