24 घंटे बाद भी पंचायत भवन से नहीं उतारा गया तिरंगा झंडा, संविधान की उड़ाई गई धज्जियां
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हेमनापुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन पर तिरंगा फहराया गया लेकिन ग्राम पंचायत भवन पर तिरंगे का सम्मान किया गया वहीं 24 घंटे बाद भी पंचायत भवन पर फहरा ए गए तिरंगे झंडे को न उतारने से उसका अपमान भी किया गया जबकि शासनादेश है कि सुबह झंडा फहराने के बाद शाम 5:00 बजे तक झंडे को उतार लेना चाहिए लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा ऐसा नहीं किया गया 27 जनवरी को भी ग्राम पंचायत के भवन के ऊपर तिरंगा झंडा अभी भी फहरा हुआ है। बल्दीराय के खंड विकास अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी मौन साधे हुए है। ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले ग्राम प्रधान ही तिरंगा झंडा फहराने के बावजूद उसे उतारने में कोताही बरती गई। इसकी जानकारी भी ब्लॉक की जिम्मेदार अधिकारियों को है लेकिन झंडा उतारने के बाद किसी की निगाह पंचायत भवन के ऊपर नहीं गई। देखना है बल्दीराय के खंड विकास अधिकारी झंडा उतारने के बाबत संबंधित लोगों के प्रति क्या कार्यवाही करते हैं बड़ा सवाल है।
Tags
विविध समाचार