मातृ शक्ति द्वारा विशाल चुनरी यात्रा में नारी शक्ति का उमड़ा जनसैलाब, खेड़ापति माता को लगे छप्पन भोग

मातृ शक्ति द्वारा विशाल चुनरी यात्रा में नारी शक्ति का उमड़ा जनसैलाब, खेड़ापति माता को लगे छप्पन भोग

केएमबी श्रावण कामड़े

 बिछुआ। नगर माता महाकाली मंदिर गणेश मंदिर एवम माता मंदिर सेवा समिति नारीशक्ति द्वारा जाखावाडी  खेड़ापति मंदिर में शक्ति द्वारा चुनरी में छप्पन भोग चढ़ाए गए। मां भगवती के प्रकट उत्सव पर भागवत यज्ञ सप्ताह  जो 23फरवरी से 31 तक कार्यक्रम किया जा रहा। प्रतिवर्ष अनुसार भक्तो के माता के प्रति आस्था  जिन्होंने पांच किलोमीटर पैदल यात्रा कर माता रानी को छप्पन प्रकार के भोग श्रंगार पूजा अर्चना कर माता के चरणों में समर्पित किए जिसमे माताओ एवम भक्तो की बढ़ी संख्या में शामिल होकर नगर में माता महाकाली की पूजा और आरती कर भ्रमण करते हुए नगर बिछुआ गोनी जाखावाड़ी के भक्तो नौ कन्या देवी का तथा माताओं का पैर धोकर तिलक एवम फूलो से वंदन करते हुए रैली का भव्य  स्वागत किया गया। माता महाकाली मंदिर के द्वारा झांकी भी तैयार की गई जिसमें जाखड़ी के भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال