वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी, आरक्षक दीपेश रघुवंशी की बंडोल थाना क्षेत्र में होती है काफी प्रशंसा

वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी, आरक्षक दीपेश रघुवंशी की बंडोल थाना क्षेत्र में होती है काफी प्रशंसा

केएमबी नीरज डेहरिया

बंडोल, सिवनी। जिले के बंडोल थान में पदस्थ आरक्षक दीपेश रघुवंशी लंबे समय से थाना बंडोल में सेवा दे रहे हैं गत दिवस पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राम जी श्रीवास्तव द्वारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आरक्षक दीपेश रघुवंशी के कार्यों की प्रशंसा की गई। दीपेश रघुवंशी के द्वारा थाना बंडोल क्षेत्र की जनता के बीच अपने मधुर व्यवहार एवं डायल हंड्रेड में कार्यरत रहते हुए लोगों को समझाने के तरीके दीपेश रघुवंशी जी के कुछ अलग ही अंदाज यानि वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी है। क्षेत्र के लोग इनके कार्य की प्रशंसा करने में चूकते नहीं है।बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा आरक्षक दीपेश रघुवंशी को क्षेत्र की जानकारी के लिए, अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए व स्थाई वारंटीओं की पकड़ के एवं अन्य कार्यों के लिए विगत दिनों में आरक्षक को इनाम दिया गया व प्रशंसा की गई थी। प्राप्त जानकारी दीपेश रघुवंशी को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनकी सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित की गई है एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा आरक्षक की तारीफ की जाती है। आरक्षक दीपेश रघुवंशी मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के गुमतरा गांव के निवासी हैं जो लंबे समय से सिवनी जिला में पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال