इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों का डीएम दीपा रंजन ने लिया जायजा

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों का डीएम दीपा रंजन ने लिया जायजा

केएमबी रानू शुक्ला

बांदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी उ0प्र0 विधान परिषद इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 05 जनवरी, 2023 को जारी हो चुकी है, जिसमें नामनिर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी, 2023, नामनिर्देशनों की जांच 13 जनवरी, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी, मतदान का दिनांक 30 जनवरी, मतदान का समय पूर्वान्ह 08ः00 से सायं 04 तक तथा मतगणना का दिनांक 02 फरवरी, 2023 निश्चित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन द्वारा निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल सुसम्पन्न कराने एवं सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह सौंपे गये कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी अधिकारी मैनपावर मैनेजमेन्ट एवं ट्रेनिंग मैनेजमेन्ट मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, बैलेट बाक्सों की आयलिंग व ग्रीसिंग तथा मतपेटिका लेखन सामाग्री किट तथा प्रपत्रों की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी इरफान उल्ला खान डिप्टी कलेक्टर राजस्व, सहायक प्रभारी अधिकारी राणा प्रताप चकबन्दी अधिकारी एवं रामदास यादव सहायक चकबन्दी अधिकारी, नोडल ऑफिसर ट्रान्सपोर्ट मैनेजमेन्ट प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट बांदा, सहायक प्रभारी अधिकारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सहायक प्रभारी अधिकारी उदैबुर्रहमान जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी राकेश जैन जिला बचत अधिकारी, प्रभारी अधिकारी इम्प्लाईमेन्टिंग एम0सी0सी0 अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक बांदा, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस सहायक के रूप समस्त तहसीलदार जनपद बांदा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 नगरपालिका एवं नगर पंचायत जनपद बांदा। प्रभारी अधिकारी प्रर्वेक्षक संजय अग्रवाल प्रभारी वनाधिकारी बांदा, प्रभारी अधिकारी चिकित्सा सुविधा डाॅ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा प्रभारी अधिकारी शशि भूषण डिप्टी कलेक्टर राजस्व बांदा को मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटी आदि जमा कराने का कार्य, यात्रा भत्ता भुगतान के प्रभारी अधिकारी दिनेश बाबू मुख्य कोषाधिकारी बांदा तथा प्रभारी अधिकारी मीडिया राम जी दुबे जिला सूचना अधिकारी बांदा तथा जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा मतदेय स्थलों पर तथा राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित चुनावी सभाओं को वीडियोग्राफी तथा समस्त उप जिलाधिकारी जनपद बांदा को निर्वाचक नामावलियों की कार्यप्रतियाों की तैयारी तथा सुभाष चन्द्र अधिशाषी अभियंता लो0नि0वि0 को मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटिकाओं को अस्थायी स्ट्रांग रूम में जमा करने हेतु लेआउट बनाना तथा प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता जल संस्थान श्री राकेश कुमार एवं बुद्धप्रकाश यादव ई0ओ0 नगरपालिका परिषद बांदा को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर शुद्ध पेयजल व सफाई आदि की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गये उत्तरदायित्वों को समय से सम्पादित करायें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सदर अम्बुजा त्रिवेदी, डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال