2

गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंशो को ठंड से बचाने व नियमित साफ-सफाई के निर्देश

गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंशो को ठंड से बचाने व नियमित साफ-सफाई के निर्देश

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल तवक्कलपुर नगरा, विकास खण्ड कादीपुर व गोवंश आश्रय स्थल कूम्हीं, विकास खण्ड कादीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 201 गोवंश (133 नर तथा 88 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराये जाने के आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल कूम्हीं, विकास खण्ड कादीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 31 गोवंश (22 नर तथा 09 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बीमार गोवंशों हेतु शेड से पृथक जालीदार संरचना बनवाकर संरक्षित कराने तथा गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्थ कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6