2

खेलों इंडिया बॉलीबॉल में छिंदवाड़ा की चार बेटियों का मध्य प्रदेश टीम में हुआ चयन

खेलों इंडिया बॉलीबॉल में छिंदवाड़ा की चार बेटियों का मध्य प्रदेश टीम में हुआ चयन

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। जिला एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन छिंदवाड़ा की चार होनहार बेटियों ने अपने खेल का जलवा कायम रखा और शानदार खेल के बदौलत सौम्या पटवा, जिज्ञासा सूर्यवंशी, रानी सनोडिया और कृतिका धारे, मध्यप्रदेश टीम में चयनित होकर जगह बनाई जो भोपाल में 30जनवरी से 03 फरवरी के मध्य यूथ खेलों इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेगी। चारो खिलाड़ी विगत सात दिनों से भोपाल में मध्यप्रदेश टीम के कोचिंग कैंप में भाग ले रही है। वालीबॉल संघ के सचिव सुशील पटवा ने जानकारी दी की ये पहला मौका है जब छिंदवाड़ा की बेटियों ने राष्ट्रीय यूथ खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है जहां पर भारत की मुख्य टाप आठ टीम कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राज स्थान,  हरियाणा गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेषराव पीजी कॉलेज के प्राचार्य पी आर चंदेलकर दिलीप वर्मा, मोनिका परिहार अनुरोध शर्मा अजय ठाकुर, रवि भाऊ, जमील खान, योगेश्वर चोरियां, नायडू सर ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6