दोस्तों से मिलने आए युवक की गाड़ी पर फेका पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा नही दर्ज हुआ मुकदमा

दोस्तों से मिलने आए युवक की गाड़ी पर फेका पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा नही दर्ज हुआ मुकदमा

केएमबी अशोक मिश्रा
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकवाजित निवासी धर्मेंद्र कुमार चौरसिया के यहां कुछ रूद्रनगर निवासी लकी झा पुत्र अजय कुमार झा अपने मित्र से मिलने आया था। लकी ने अपने मित्र के पड़ोस के आसपास कहीं अपनी गाड़ी यूपी 44 एसी 7664 अल्टो कार गाड़ी सामने खड़ी कर अपने मित्र से मिलने उनके घर चले गए। वापस लौटते समय लकी झा ने देखा तो उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर मारा गया था। पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया था। रूद्र नगर निवासी लकी झा व उनके मित्रों ने जब लोगों से पुछताछ किया तो पता चला की इसी गांव निवासी महिला विमला गौतम पत्नी गुड्डू गौतम ने वक्त गाड़ी पर ईंट पत्थर मारकर उनकी गाड़ी पर नुकसान पहुंचा दी हैं। कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال