2

रामपुर भाजपा सांसद को धमकी पर धमकी, अब मिली केस वापस लेने की धमकी, केस न वापस लेने पर सांसद को मार देंगे

रामपुर भाजपा सांसद को धमकी पर धमकी, अब मिली केस वापस लेने की धमकी, केस न वापस लेने पर सांसद को मार देंगे

केएमबी संवाददाता

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज करके धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा है कि केस वापस नही लिया, तो जान से मार देंगे। इससे पहले पांच जनवरी को भी सांसद को धमकी मिली थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद शुक्रवार की रात थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज हुआ था। पांच जनवरी को सांसद को लश्कर ए खालसा नाम से जान से मारने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छह जनवरी की रात 10:50 बजे फिर से सांसद के मोबाइल पर धमकी मिली है। लिखा है कि केस वापस ले लो, वरना तुझे मार देंगे। बहुत जल्दी आपको निशाना बनाएंगे, अगर आपने केस वापस नहीं लिया तो।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6