युवती ने पेड़ पर चढ़कर हाईटेंशन तार को पकड़ कर समाप्त की अपनी जीवन लीला
सुल्तानपुर। अखंड नगर थाना क्षेत्र में पेड़ पर चढ़कर एक युवती ने हाईटेंशन तार को पकड़कर आत्महत्या करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवती ने हाई टेंशन लाइन को आत्महत्या के विकल्प के रूप में चुना। युवती पेड़ पर चढ़कर 11000 की हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया जिससे मौके पर ही युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेड़ पर ही जलकर युवती की मौत हो गई। मामला अखंडनगर थानाक्षेत्र के नरवारीपुर गांव का है जहां युवती ने इस वारदात को अंजाम देकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में घटना की सूचना अखंड नगर थाने को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे अखंड नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। मृतका की पहचान निशा उम्र लगभग (20) वर्ष पुत्री राम रूप के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'