2

अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक ऐवार्ड से नेपाल देश में सम्मानित हुए आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर

अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक ऐवार्ड से नेपाल देश में सम्मानित हुए आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर

केएमबी सुनील कुमार

 सुल्तानपुर। कहते हैं कि शिक्षा एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसे भारत ही नहीं दुनिया के कोने कोने में पहुंचाया जाना चाहिए। ऐसे में जनपद सुल्तानपुर के आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर सिर्फ भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में कला एवं शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराकर देश के साथ-साथ जनपद का गौरव बढ़ाया है। नेपाल देश के लुंबिनी बौद्ध यूनिवर्सिटी लुंबिनी नेपाल में हुए दो दिवसीय इंटरनेशनल एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया एवं शैक्षिक सक्रियता, समाज में अमूल्य सेवा शिक्षण शैक्षिक सहयोग एवं विविध प्रकार के नवाचारों को देखते हुए एजुकेशनल मूवमेंट ऑफ इंडिया के सानिध्य में नेपाल देश लुंबिनी प्रांत के गवर्नर अमिक शेरचन, शिक्षा विज्ञान एवं युवा खेल मंत्री वसीउद्दीन खान, कुलपति लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय डॉक्टर हृदय रत्न बजराचार्य ने आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर को इंटरनेशनल एजुकेशनल अवार्ड एवं एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मेट्टाया शाक्यपुत्त, डिप्टी मेयर लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका कल्पना हरिजन, प्रेसिडेंट बीईएम ऑफ़ इंडिया डॉ राजेश शर्मा, प्रवासी अधिकारी लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय गजेंद्र गुप्ता स्टेट ऐवार्ड़ी उत्तर प्रदेश सुनील कुमार आनंद के साथ भारत, नेपाल एंव भूटान के साथ जनसैलाब उपस्थित रहा। आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर को प्राप्त इस सम्मान की खुशी संपूर्ण देशवासियों को है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6