राजेश माहेश्वरी बने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के ज़िला महामंत्री
सुल्तानपुर। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के कार्यालय पर जिलाअध्यक्ष कुलदीप गुप्ता की अध्यक्षता एवं निर्वाचन अधिकारी के तौर पर मण्डल अध्यक्ष अयोध्या अशोक कसौंधन की उपस्थिति में कोर कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में रिक्त चल रहे जिला महामंत्री पद के विषय में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से राजेश महेश्वरी को जिला महामंत्री चुना गया। जिसकी घोषणा मंच के निर्वाचन अधिकारी अशोक कसौधन ने की। नवनियुक्त जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने कहा कि मैं मंच के नीति व निर्देशों का ध्यान रखते हुए, व्यापारी हित के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष अशोक दिव्या, नगर महामंत्री हरिशंकर गुप्ता, नगर सचिव अश्वनी वर्मा, चंद्रदेव मिश्रा व मनोज जैन ,नगर संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता व मानिक लाल उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार