जरूरतमंदों की मदद कर राजेश मसाला ने मनाया खिचड़ी का त्योहार
अमेठी 15 जनवरी 2023। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ( राजेश मसाला) ने आज पांच जरूरतमंदों को 55 हजार रूपए की मदद कर खिचड़ी मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। राजेश ने बताया कि राम किशोर यादव पता- छाछा, संग्रामपुर,- तेरही में सहयोग(राशन किट), रामकली पता अम्बरपुर, संग्राममपुर, कैंसर से पीड़ित (दस हजार) का सहयोग,शालू यादव पता-मंगलपुर अमेठी दीमागी समस्या(दस हजार) का सहयोग,दिनेश कोरी- बरामासी खेरौना पथरी का ऑपरेशन के लिए( पन्द्रह हजार का चेक) देकर मदद की। इस मौके पर राजेश ने कहा कि खिचड़ी कई प्रकार अनाज के मिश्रण से बनती है उसी प्रकार हमारा देश भी है जहां हर धर्म जाति के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं लेकिन हमारा प्रेम व भाईचारे का रहने सहन कुछ विदेशी ताकतों को हजम नहीं हो रहा है वह तरह तरह से लोगो को बरगलाने में लगी हुई है। राजेश ने समाज की ओर लोगों का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि अगर समाज में एक भी व्यक्ति भूखा है वह खिचड़ी का त्योहार नहीं मना पा रहा है तो हम सब का खिचड़ी का त्योहार मनाना कहीं से भी जायज नहीं है हम सब को चाहिए की समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये ऐसे लोगों की मदद से धन कम नहीं होता है भगवान आपकी और उन्नति करेगा। राजेश मसाला ने कहा कि मैं भी किसी राज घराने से नहीं बल्कि गरीब परिवार से हूं मेरे माता पिता ने कैसे जीवन यापन और मेरे पालन पोषण में संघर्ष किया है मैंने सब कुछ देखा है उसका शिकार रहा हूं मैं कुछ भी भूला नहीं हूं माता पिता,अमेठी परिवार के आशीर्वाद व उससे मिले संस्कार से जिस लायक हूं जरूरतमंदों की मदद का पूरा प्रयास करता हूं। बताते चलें कि राजेश मसाला धार्मिक विचारधारा के व्यक्ति है कोई भी त्यौहार अकेले नहीं मनाते,फाइव स्टार होटल में नहीं जाते,हवेली में नहीं बल्कि जरूरतमंदों के बीच से मनाते हैं उनके की मदद कर उनके साथ भोजन कर त्यौहार के उत्सव में शरीक होते हैं कोरोना काल का समय रहा हो, राम मंदिर के निर्माण की बात रही हो, और हर क्षण जरूरतमंदों की मदद की बात हो राजेश मसाला हमेशा आगे नजर आते हैं। राजेश कहते हैं की कोई भूखा हो वह त्योहार नहीं मना पा रहा है खिचडी नहीं बना पा रहा तो हमारे त्योहार मनाने का कोई मतलब नहीं है।