कप्तान का चला हंटर, रोर गांव घटना में लापरवाही पर बाघराय इंस्पेक्टर समय चार पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
प्रतापगढ़ 26 जनवरी। बाघराय के रोर गांव में हुई घटना में लापरवाही पाए जाने पर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमे इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित, एसएसआई राधेबाबू, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र चौहान और उप निरीक्षक प्रभात कुमार शामिल है। बता दें कि बाघराय विकासखंड परिसर में मंगलवार को वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर विवाद हुआ था जिसमें रोर के प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमले भी किए गए थे और दिनदहाड़े मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था । घटना में प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडे उमेश पांडे और उनकी माताजी की पिटाई के मामले में मारपीट लूट बलवा समेत गंभीर धाराओं में पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया है। वहीं घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार को उमेश पांडे के पुत्र विशाल पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा रात में ही गांव में पहुंच गए इसके अलावा कौशांबी सांसद विनोद सोनकर भी पहुंचे और मामले की शिकायत एसपी सतपाल अंतिल से की गई। एसपी के निर्देश पर तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होने के मामले में थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर एसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही विशाल पांडेय की हत्या मामले में पुलिस ने पवन सिंह, रन बहादुर सिंह,समर बहादुर, आज़ाद सिंह,अनुराग सिंह,प्रवीण उर्फ गब्बर और साहिल सिंह उर्फ लकी सिंह के खिलाफ धारा 302,147,148,427,379 के तहद केस दर्ज हुआ है। सभी आरोपी फरार है।
Tags
अपराध समाचार