2

विवेकानंद का संदेश 'मानव सेवा से माधव सेवा' का भाव सीखे युवा- डॉ संतोष अंश

विवेकानंद का संदेश 'मानव सेवा से माधव सेवा' का भाव सीखे युवा- डॉ संतोष अंश

केएमबी ब्यूरो रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस एव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा संदेशयात्रा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से प्रारंभ होते हुए बस अड्डा के रास्ते जिला अस्पताल गेट होकर चौक डाकखाना होते हुए सीताकुंड धाम के प्रांगण में संपन्न हुई, इसके बाद सीताकुंड धाम पर छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन का प्रवास रहा। उन्होने विषय रखते हुए कहा कि  एबीवीपी छात्र हितों से जुड़ा ऐसा संगठन है जो विद्यार्थियों का  व्यक्तित्व निर्माण भी करता है। विभाग प्रमुख डॉ. संतोष सिंह अंश ने युवा दिवस पर आयोजित   विद्यार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद न सिर्फ विद्यार्थी कल्याण के लिए कार्य करता है वरन एबीवीपी विद्यार्थियों का निर्माण राष्ट्र हित हेतु करती है। हमें विवेकानंद की शिक्षा मानव सेवा से माधव सेवा के ध्येय को अपनाना चाहिए। युवा विवेकानंद के आदर्श अपनाकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकते है। यहाँ पर नगर अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र, जिला संयोजक शुभेंद्रवीर, नगर मंत्री तेजस्व पांडे एवं अभय सिंह, शुभम पांडे, रूद्र,हिमांशु, दिग्विजय,राज, विधान, उत्कर्ष, अमन, जिला छात्रा प्रमुख कृति, प्रीति, निकिता, प्रतिमा आदि परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यापक गण में डॉ. दिनकर सिंह, आलोक रंजन सिंह एवं डॉ सरस अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा से जिला उपाध्यक्ष संजय तिलोकचंदी, डॉ प्रीति प्रकाश, सुनील वर्मा, ज्ञान जायसवाल, आकाश जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, रमेश सिंह, आशीष,रेनू सिंह, अजय सिंह व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, सचिन पांडे, अभिनव सिंह सौर्यवर्धन, ऋषभ, अतुल कृष्ण आदि मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6