2

कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए तैयार है जिला प्रशासन व नगर पालिका: ईओ श्यामेंद्र मोहन

कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए तैयार है जिला प्रशासन व नगर पालिका: ईओ श्यामेंद्र मोहन

केएमबी मो0 अफसर

सुलतानपुर। पिछले कई दिनों से बढ़ा रही कड़ाके एवं हाड़ कपाऊ ठंड से आम जनजीवन का हाल बेहाल हो गया है। लगातार पड़ रहे घने कोहरे एवं शीतलहर ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। इस कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों एवं मजदूरों को होती है लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर पालिका व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर के चिन्हित स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है। नगरपालिका के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई चिन्हित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है साथ ही दौरान बसेरे की व्यवस्था की गई है। एक रैन बसेरा स्थानीय सभागार व पयागीपुर में बनाया गया है। वही जिला अस्पताल में भी आने वाले मरीजों के साथ तीमारदारों के लिए रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी व जिलाधिकारी रोजाना अलवा व रैन बसेरों का निरीक्षण करते हैं।साथ ही नगर पालिका कर्मियों द्वारा अलाव की अनवरत देखरेख की जा रही है। वही अधिशासी अधिकारी का कहना है कि कुछ लोग चाहते हैं कि अलाव हमारे घर के पास जलाया जाए लेकिन ऐसा संभव नहीं है। पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित जगहों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है और प्रशासन द्वारा जो भी ठंड से बचाव के लिए गाइडलाइन मिलती है उसके अनुसार ही अलाव की व्यवस्था जायेगी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6