उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोद्योग योजनाएं अति महत्वपूर्ण
सुलतानपुर। उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं जैसे पीएमईजीपी एमएमजीआरवाई एवं माटीकला योजना के प्रति आम जनमानस एवं कौशल प्राप्त युवाओं की जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के तत्वाधान में जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी विकास प्रबंधक अनुराग शंखवार ने कहा कि ग्रामोद्योग की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बैंक आर्थिक सहायता करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव उद्यमियों को बैंक ऋण के प्रकार और उद्यम स्थापना की सहायता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) अभिनव द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोद्योग योजनाओं को महत्वपूर्ण कड़ी बताया।उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के समन्वयक नसीर अहमद खान ने ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उद्यमिता लाभ की जानकारी विस्तार से प्रदान की। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामसुरेश यादव ने नव उद्यमियों को ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष मिश्र ने किया। इस अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता राहुल कुमार कताई, पर्यवेक्षक खादी रूद्रदेव मिश्र, अनिल कुमार पाण्डेय, सनी कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'