भ्रष्टाचार की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, दबंग पूर्व प्रधान ने की शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई
सुल्तानपुर। भ्रष्टाचारी पूर्व प्रधान ने की दबंगई शिकायतकर्ता को बेरहमी से पीटा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत का है जहां पूर्व प्रधान वह वर्तमान प्रधान पति जितेंद्र जयसवाल की दबंगई एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है शिकायतकर्ता सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर संगत के पूर्व प्रधान जितेंद्र जयसवाल व वर्तमान प्रधान उनकी पत्नी द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की थी जिसमें शौचालय घोटाले में पूर्व प्रधान जितेंद्र जायसवाल वह उसकी पत्नी को पंचायती राज विभाग से गबन करने का नोटिस भी जारी हुआ है। उसी रंजिश को लेकर 22 जनवरी की सुबह समय लगभग 9:00 बजे शिकायतकर्ता अपने घर के सामने लकड़ी रख रहा था तभी पूर्व प्रधान जितेंद्र जयसवाल जयसवाल व उसके बेटे पवन जयसवाल, सूरज जयसवाल व प्रिंस जायसवाल लाठी-डंडों से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सुरेश विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई। पीड़ित ने इसकी शिकायत गोसाईगंज थाने में लिखित तहरीर देकर किया। थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रचलित है और आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम जयसिंहपुर की कोर्ट को भेजा गया है।
Tags
अपराध समाचार