देल्हूपुर थाने में तैनात गालीबाज दरोगा देवेंद्र प्रताप की गुंडई आई सामने
प्रतापगढ़। देल्हूपुर थाने पर तैनात दरोगा एवं सिपाही की दबंगई का मामला सामने आया है। दरोगा देवेंद्र प्रताप व सिपाही नीरज कुशवाहा ने युवक को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियों से नवाजा और जेल भेजने की धमकी दी गई। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर कप्तान के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। जिले के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल ने पीड़ित व्यक्ति को न्याय का भरोसा दिलाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा एवं सिपाही एक ही दुकान पर राजा मांडा बनकर दिनो-रात बैठकर गपशप किया करते हैं। आखिर किसके सह पर दरोगा और सिपाही वर्दी की धौंस दिखा रहे हैं व अपराधियों को संरक्षण दे रहें है और गरीबों पर कहर बरपा रहें हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा की दबंगई के कारण घर के बगल बाजार में सब्जी लेना भी लोगों का दूभर हो गया है। इसके पहले भी दरोगा देवेंद्र की शिकायत हो चुकी है जिसमें एसपी ने फटकार भी लगाई थी।अब देखना है गालीबाज दरोगा और सिपाही पर कार्यवाही होती है या फिर विभागीय पक्ष लेकर मामले में लीपापोती हो जाएगी।
Tags
अपराध समाचार