2

सेना में कार्यरत भूतपूर्व छात्रों ने शाला को‌ भेंट की एलईडी टीवी और शिक्षण सामग्री

सेना में कार्यरत भूतपूर्व छात्रों ने शाला को‌ भेंट की एलईडी टीवी और शिक्षण सामग्री

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कपूरखेड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला कपूरखेड़ा के भूतपूर्व छात्रों ने स्कूल को शिक्षण सामग्रियां भेंट की। कपूरखेड़ा स्कूल के भूतपूर्व छात्र और वर्तमान सेना में पदस्थ प्रकाश नौरे, मोतीराम धुर्वे, गोवर्धन भलावी ने स्कूल को एल. ई. डी. टीवी और भरतरी तेकाम ने दीवार घड़ियाँ एवं कुर्सिया भेंट की। स्कूल के प्रधान पाठक प्रभाकर नागरे एवं शाला परिवार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष वीरेलाल मरकाम, शिक्षक चंद्रशेखर मेश्राम, अमित साहू, चंद्रकांत सोनी, कुंती बारंगे, पूर्व सरपंच टंटू राम धुर्वे, मदारी भलावी, कृष्ण कुमार सुर्यवंशी चंद्रू भलावी, जगलसिंह नवरे उपस्थित थे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6