2

प्रेम प्रसंग में हुई थी मोहम्मद इकराम की हत्या, पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा

प्रेम प्रसंग में हुई थी मोहम्मद इकराम की हत्या, पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुलतानपुर। चौदह दिन पूर्व बल्दीराय थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव में इकराम हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में मोहम्मद इकराम की हत्या हुई थी। जिस महिला को आरोपी पसंद करता था उसी को मो०इकराम भी पसंद करता था।घटना वाले दिन हत्यारोपी ने मो०इकराम को महिला के साथ देखा तो वह आपा खो बैठा और गोली मार दी थी। थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी मोहम्मद इकराम पुत्र मोहम्मद असलम (26) वर्ष 24 दिसम्बर की देर शाम खेत से सिंचाई कर घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली उसके सिर में फंस गयी जिससे 36 घण्टे बाद उसकी मौत हो गयी। 14 दिन बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव निवासी बबलू उर्फ सादाब पुत्र परवेज आलम को थाना क्षेत्र के नटौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बब्लू एक शातिर अपराधी है उसके विरुद्ध जिले भर में कई आपराधिक मामले दर्ज है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद और कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए हत्या आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6