2

मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था मल्टीपरपज जैन प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त प्रयास से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें सीएमएलडी की सभी छात्राएं उपस्थित हुई साथ में मेंटर्स जमुना चोरिया भी मौजूद रहे। नवांकुर संस्था से विजय वर्मा के द्वारा नशामुक्ति एवं स्वच्छता और जल संरक्षण के बारे में बताया गया साथ ही बापूजी स्वच्छ भारत का सपना सरकार करने के लिए समाज में प्रस्फुटन समिति की प्रेरणा को आवश्यक बताया गया। मेंटर्स जमुना चोरिया के द्वारा बापू जी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन धारण बच्चों एवं समस्त स्कूल स्टाफ के द्वारा किया गया एवं नशा मुक्ति पर विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने बताया की आज की युवा समाज बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट व दारू के अलावा सलूशन एवं चार्ट आदि का सेवन नशा के रूप में कर रहा है जिससे हमारा समाज नशा का आदि हो गया है। इसलिए हमें आज नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पहल करना चाहिए एवं बापू जी के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छ समाज सुंदर समाज बनाना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में सीएमएलडी से अनिता सोनी, सीमा सोनी, रामदेवी डेहरिया, पवन कुमारी वर्मा, लता डेहरिया, दुर्गेश जी सोनी व स्कूल स्टाफ से चौरसिया सर वरिष्ठ शिक्षक बरपेटा प्राथमिक शाला से चौहान ने अपना सहयोग प्रदान किया। यह कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक दीपक गेदाम एवं जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्गदर्शन में किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6