जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बरौसा बीयर व मुंगरे देशी शराब की दुकान सीज
जयसिंहपुर, सुलतानपुर। अपनी पहचान छुपाकर फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र व शपथपत्र जारी कराकर आबकारी का अनुज्ञापी बन बैठा तेज कुमार उर्फ तेजा गुरु पुत्र भगवत प्रसाद निवासी भोजापुर बरौसा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर के ऊपर पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी ने कड़ी कार्रवाई किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज कुमार शुक्ला पर पूर्व में मोतिगरपुर, जयसिंहपुर, कूडेभार में शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी तथ्यों को छुपाकर चरित्र प्रमाण पत्र व शपथ पत्र बनवा लेता था। अवैध शराब व्यवसाय के दम पर तेज कुमार बहुत ही कम समय में करोड़ों रुपए का मालिक बन गया। बरौसा बियर व मुंगरे देशी शराब का तेज कुमार उर्फ तेजा गुरु अनुज्ञापी है। चार दुकानों का मालिक बन बैठा तेजा गुरु दो दुकानें अपने भतीजे सत्यम शुक्ला के नाम से स्वयं संचालित करता है। फर्जी तरीके से चरित्र प्रमाणपत्र जारी होने पर लिया पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने संज्ञान लिया। जयसिंहपुर पुलिस ने स्वयं ही फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र जारी कराने के मामले में दिनांक 29 दिसंबर 2022 को तेज़ कुमार के ऊपर मुअस 438/22 थाना जयसिंहपुर धारा 419, 420 का मुकदमा पंजीकृत किया गया। 419, 420 आईपीसी के तहत मामला व आबकारी विभाग में फर्जी शपथपत्र मामले को जिला मजिस्ट्रेट ने संज्ञान में लेकर तेज़ कुमार की दोनों दुकानों को आज 7 जनवरी 2023 निलंबित कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आबकारी विभाग ने दोनों दुकानों को निलंबित व सीज किया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में बरौसा बियर व मुगरे देशी मदिरा दुकान को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ,मय स्टाफ व जयसिंहपुर थाना प्रभारी,व गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2023 की गई सीज व निरस्तीकरण कार्रवाई की गई।
Tags
अपराध समाचार