हत्यारोपी ने दी गवाह को जान से मारने की धमकी, न्याय की आस में गवाह पहुंचा एसपी के पास

हत्यारोपी ने दी गवाह को जान से मारने की धमकी, न्याय की आस में गवाह पहुंचा एसपी के पास

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। हत्या के आरोपी द्वारा गवाह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने से डरा एवं सहमा गवाह पुलिस अधीक्षक के पास जाकर सुरक्षा हेतु गुहार लगाई। मामला आशुतोष हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। आशुतोष को आरोपियों ने दिनदहाड़े मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली पांडेयपुर ग्राम के चर्चित आशुतोष हत्याकांड के गवाह मनोज पांडेय को जान से मारने की धमकी मिल रही है। बीती रात आशुतोष हत्याकांड का गवाह मनोज पांडे नित्य क्रिया हेतु तालाब के पास गया हुआ था। नित्य क्रिया के लिए जाते समय तालाब के पास आकर हत्याओपी ने गवाह मनोज पांडे को जान से मारने की धमकी दी। मनोज पांडे किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मनोज ने डायल 112 पर अपनी व्यथा को सुनाया। पीड़ित गवाह पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से मिलकर अपनी सुरक्षा हेतु न्याय की गुहार लगाई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال