मध्य प्रदेश विकास यात्रा 2013 पहुंची लोनिकला गांव
बिछुआ। लोनीकला (बर्रा) मे विकास यात्रा का आगमन हुआ जोरदार स्वागत कर रथ व ध्वज को मंच तक लाकर पूर्व विधायक पं रमेश दुबे व जनपद अध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, सरपंच गणेशजी, उपसरपंच दीपक पटेल, सचिव मनोज रघुवंशी, नरेन्द्र जैन, श्रीरामसिहं पटेल, रेखन पटेल, हरिओम पटेल, अनिल पटेल, श्रीपाल पटेल, प्रदीप रघुवंशी, श्रीपाल युवनाती, सीताराम विधायक, संतराम पटेल, सचिन पटेल, विस्सु पटेल, डा रामनरेश रघुवंशी, पप्पू पटेल, वेद सिहं पटेल, रामनारायण लाला सहित समस्त ग्रामवासी लोनीकला व समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार