6 लाख की लागत से बने आधुनिक एडीओ पंचायत कक्ष का ब्लाक प्रमुख एवं बीडियो ने किया लोकार्पण
सुल्तानपुर। विकास खंड बल्दीराय में 6 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए अति आधुनिक एडीओ पंचायत कक्ष का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने लोकार्पण किया। पुराने जर्जर एडीओ पंचायत कक्ष को आधुनिक रूप देकर सुविधाओं से लैस किया गया है। 6 लाख रुपये खर्च कर कक्ष के अंदर टाइल्स व सीलिंग और दीवारों पर पीवीसी वॉल पेंटिंग व एयर कंडीशन और आधुनिक फर्नीचर से साज-सज्जा की गई है। ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि ब्लाक के अंदर हर कक्ष व आवास की सूरत बहुत जल्द ऐसी ही होगी।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह, एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, वरिष्ठ लिपिक सत्य नारायण गौतम, प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी, विजय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामतेज वर्मा, शिवराम, दीप्ति यादव, घनश्याम यादव, महेश तिवारी, प्रिंस सिंह, प्रियंका साहू, राहुल यादव, रंजीत कुमार, रोहित चन्द्रा, अरविंद सिंह बब्लू, हौसिला प्रसाद, वेद प्रकाश यादव, श्याम प्रीत, अखिलेश सिंह, बिजेंद्र तिवारी बहादुर, मोनू तिवारी, रामलाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार