ओम शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल खमारपानी में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न
बिछुआ। ओम शिव शक्ति कान्वेंट स्कूल खमारपानी में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य शैलेन्द्र भलावी, संचालक गोधन चौरिया, श्रीमती शिवकुमारी चौरिया ने मां सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया। वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य रूप से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा कैसे ना जले- आग तनमन में लगें, रंगगीला - रंगगीला रे सहित अन्य छात्र और छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना कला का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम को देख काफी • खुश हुए वहीं बच्चों की अनुशासन का प्रसंशा किए। मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा ही हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाती है, विकास में चार चांद लगाती है। आज के युग में शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है, शिक्षा के बिना आदमी अधूरा है।
Tags
शिक्षा समाचार